Mukhyamantri Vidyarthi Pratibha Yojana... मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना.., प्रस्तावना मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना के उद्देश्य मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना के मुख्य बिंदु मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना के लाभ मुख्यमंत्री विद्यार्थी योजना के समक्ष प्रमुख बाधाएं और सुझाव मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना का रूम में चली अन्य योजनाओं से संबंध निष्कर्ष प्रस्तावना किसी भी कल्याणकारी राज्य की स्थापना की बुनियाद इस बात पर टिकी होती है कि ,उसने समाज के हाशिए पर खड़े बहुसंख्यक आबादी को क्या वह बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई ही है ,जिसकी वह हकदार है? इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए भारत में केंद्र सरकार सहित राज्य की विभिन्न सरकारें समय-समय पर जनता के हित में योजनाएं चलाती रहती हैं ताकि स्वास्थ्य शिक्षा तथा मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति होती रहे l इसी क्रम में दिल्ली में अरविंद केजरीवाल जी की सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले बजट में ही मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना (Mukhyamantri Vidyarthi Pr...