गंगा एक्सप्रेसवे… Ganga expressway……. उत्तर प्रदेश के शैक्षिक राजधानी के रूप में प्रसिद्ध प्रयागराज शहर में यूपी कैबिनेट ने कुंभ मेले के इस आयोजक स्थल पर बैठकर 29 जनवरी 2019 को मेरठ से प्रयागराज के बीच गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण को स्वीकृति दीl जिसकी आधारशिला खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 18 दिसंबर 2021 को शाहजहांपुर जिले में उत्तर प्रदेश के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेस के रुप में रखी। यह एक ग्रीन फील्ड द्रुतगामी मार्ग है। जो कि अपने पहले फेज में मेरठ के बिजौली गांव के पास से शुरू होकर प्रयागराज के nh-19 पर जोधापुर दारू गांव के पास तक जाएगा। Ganga expressway.... एक्सप्रेस-वे ,सड़क नेटवर्क में सबसे उच्च वर्ग की सड़के होती हैं ।जो कि 6 से 8 लेन की होती है।एक्सप्रेस वे पर प्रवेश तथा निकासी को नियंत्रित रखा जाता है ,अर्थात कोई भी कहीं से भी इस पर प्रवेश नहीं सकता और ना ही निकल सकता है ।इसके प्रवेश और निकासी के लिए सर्विस रोड बनाई जाती है जो कि राष्ट्रीय प्रेस में प्राधिकरण ...