सुकन्या समृद्धि योजना: 2022
Sukanya samridhdi yojana ka lag kaise uthaye....
प्रस्तावना:
introduction.
महिला को शिक्षित करिए ,परिवार शिक्षित होगा,समाज मजबूत होगा और एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण होगा।इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत 22 जनवरी2015 में की। इसकी शुरुआत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कैंपेन के तहत हुई है,ताकि बेटी जन्म को अभिश्राप न माना जाए।यह एक छोटी बचत प्रोत्साहन योजना है।
इस लेख के माध्यम से हमारा प्रयास है ,कि हम आपको सुकन्या समृद्धि योजना से संबंधित सारी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएं। इसके अलावा आप इस लेख में सुकन्या समृद्धि योजना से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज ,आवेदन की प्रक्रिया ,पात्रता , इंटरेस्ट रेट ,मिनिमम और मैक्सिमम किस्त राशि आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त करने जा रहे हैं ।इसलिए आइए इसलिए को पढ़ते हैं…..
सुकन्या समृद्धि योजना क्या है….
केंद्र सरकार द्वारा शुरू यह योजना इनकम टैक्स में छूट प्रदान करने के साथ-साथ उच्च ब्याज दर भी प्रदान करती है।इस योजना में निवेश की गयी धनराशि एक मुश्त रूप में बेटी के शिक्षा या उसके शादी के लिए प्रदान किया जाता है। sukanya samriddhi yojana के तहत कोई भी व्यक्ति अपने 10 साल तक की बेटी के लिए यह योजना शुरू कर सकता है।sukanya samriddhi yojana अधिकतम सामान्यतः दो बेटियों के लिए लागू होती है।इस योजना में मिनिमम 250 रुपए सालाना से लेकर मैक्सिमम डेढ़ लाख रुपए सालाना तक निवेश किया जा सकता है।जिस पर टैक्स फ्री सुविधा प्रदान की गई है।
| Sukanya samridhdi yojana... |
सुकन्या समृद्धि योजना के प्रमुख बिंदु…
Highlights of Sukanya samridhdi yojojna…
sukanya samriddhi योजना एक बचत योजना है।
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत कोई भी व्यक्ति अपनी बेटी के 10 वर्ष की आयु होने तक से पहले खाता खुलवा सकता है।और निवेश कर सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना के खाते में निवेश की न्यूनतम सीमा 250 रुपये है।जबकि इसकी अधिकतम सीमा डेढ़ लाख रुपए पर सालाना तक है।
सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के निवेश पर, 7. 6 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान की जाती है।
सुकन्या समृद्धि योजना के निवेश पर टैक्स में छूट भी प्रदान की गई है
कन्या समृद्धि योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के समर्थन में शुरू की गई एक योजना है।
इस योजना का लाभ लेने के लिए पोस्ट ऑफिस या राष्ट्रीय कृत बैंकों के अलावा आईसीआईसीआई ,एक्सेस, एचडीएफसी आदि बैंकों में खाता खुलवाया जा सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना में बेटी के 21 साल होने या 18 साल के हो जाने पर शादी हो जाने तक निवेश किया जा सकता है।
बालिका के उच्च शिक्षा के लिए या 18 वर्ष की आयु पूर्ण हो जाने पर 50 फ़ीसदी की राशि निकाली जा सकती है।
आधुनिकीकरण के इस युग में डाकघरों में डिजिटल अकाउंट की व्यवस्था आ जाने से अब ऑनलाइन या डिजिटल अकाउंट के माध्यम से सुकन्या समृद्धि योजना का खाता भी खुलवाया जा सकता है। और इससे पैसे का लेनदेन भी किया जा सकता है।
अगर इस योजना के मैच्योरिटी से पहले किसी साल की किस्त समय पर जमा नहीं हो सकी है तो ,खाता डिफाल्ट नहीं होगा ,बल्कि उस के ऊपर पेनाल्टी लगाकर अगले वर्ष खाता सुचारु रुप से चलाने की अनुमति प्रदान की जाएगी।
डाकघरों द्वारा आईपीपीबी (IPPB)एप का भी आरंभ किया गया है। जिसके माध्यम से अब सुकन्या समृद्धि योजना सहित अन्य योजनाओं में लेनदेन की प्रक्रिया सुचारू रूप से की जा सकती है।
sukanya samriddhi yojana में खाते को एक पोस्ट -ऑफिस से दूसरे पोस्ट -ऑफिस ट्रांसफर किया जा सकता है।
कन्या समृद्धि योजना में कभी-कभी प्रीमेच्योर अकाउंट को क्लोज करवाना पड़ता है, जिसमें अभिभावक या बच्ची को उसकी जमा राशि पर ब्याज सहित राशि वापस लौटा दी जाती है।
सुकन्या समृद्धि योजना में इनकम टैक्स अधिनियम 1961 के तहत सेक्शन 80c द्वारा जमा धनराशि ,ब्याज और मेच्योरिटी राशि टैक्स फ्री होती है।
साथ ही sukanya samriddhi yojana में खाता खोलने के अगले 15 वर्ष तक निवेश किया जा सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर जहां पहले 8.4 थी,वह अब 7.6 कर दी गई है।
sukanya समृद्धि योजना में ब्याज देने का लाभ तब तक मिल सकता है जब तक योजना की अवधि पूरी नहीं हो जाती ,या तो बालिका एन आर आई ना हो जाती।
सुकन्या समृद्धि योजना में दो बच्चियों पर लाभ प्राप्त होता है (और कभी-कभी तीन बच्चियों को भी लाभ प्राप्त होता है ऐसा तब होता है जब दो बच्चियां जुड़वा हो)।
Sukanya samriddhi Yojana योजना का मुख्य उद्देश्य बेटियों का भविष्य सुरक्षित बनाना है।
सुकन्या समृद्धि योजना लाभार्थी देश की 10 वर्ष से कम आयु की कोई भी बालिका हो सकती है।
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत माता-पिता अलग-अलग एक ही बच्ची के लिए योजना में खाता नहीं खुलवा सकते।
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज.,...
बालिका का जन्म प्रमाण पत्र।
बालिका का चिकित्सा प्रमाण पत्र।
आवेदन कर्ता की आईडी प्रूफ जिसमें वोटर आईडी,राशन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस हो सकता है।
आवेदक या माता-पिता का आधार कार्ड।
माता-पिता व बच्चे की फोटो।
जमा करता (माता- पिता)का निवास प्रमाण पत्र।
आवेदन पत्र।
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत प्रीमेच्योर खाता बंद करवाने के लिए किए गए नियम में बदलाव…
कन्या समृद्धि योजना के तहत योजना का लाभ लेने वाली बच्ची की अगर कभी भविष्य में मौत हो जाती है।तो उस अवधि में खाते की परिपक्वता अवधि से पहले खाते को बंद कर दिया जाएगा और खाते में उपलब्ध राशि बच्ची को सौंप दी जाएगी। साथ ही अगर कभी भी बालिका के अभिभावक या माता-पिता को कोई लाइलाज बीमारी हो जाती है, या उनकी मृत्यु हो जाती है तो सहानुभूति के तौर पर सुकन्या समृद्धि योजना समय से पहले बंद करके उसमें उपस्थित राशि को उन को सौंप दिया जा सकता है।
वहीं अगर योजना का लाभ लेने वाली बालिका भविष्य में कभी दूसरे देश की नागरिकता ले लेती है, तो खाते में उपलब्ध राशि पर दे ब्याज दर बंद कर दी जाएगी।
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए ऑथराइज्ड बैंक.,...
पोस्ट ऑफिस
राष्ट्रीय कृत बैंक
HDFC
ICICI
Axis Bank…आदि
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत पात्र व्यक्ति या लाभार्थी……
suknya samriddi yojana में लाभार्थी व्यक्ति में केवल बालिकाएं ही हो सकती हैं।
इस योजना में केवल वही बालिकाएं आती है जिनकी उम्र 10 साल से कम है।
बालिकाएं भारतीय होनी चाहिए।
बालिकाओं के पास आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।
अर्थात ऐसी बालिकाएं जो 10 साल की उम्र को पार कर चुकी है ,वह सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पात्र नहीं है। और ना ही 10 साल से कम की वह बालिका है जिन्होंने दूसरे देश की नागरिकता प्राप्त कर ली है।
सुकन्या समृद्धि योजना( sukanya samriddi yojana) एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस कैसे ट्रांसफर हो सकता है?
सुकन्या समृद्धि योजना में खाता एक पोस्ट-ऑफिस से दूसरे पोस्ट -ऑफिस ट्रांसफर किया जा सकता है।जिसके लिए आपको अपने पास बुक और केवाईसी दस्तावेज लेकर डाक घर जाना पड़ेगा। ताकि आपका बैंक अकाउंट अपडेट किया जा सके। इस दौरान संबंधित बालिका की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी।
उसके पश्चात आपको एक आवेदन देना होगा
कि ,आप अपना खाता वहां से ट्रांसफर करवाना चाहते है।
उसके बाद पोस्ट ऑफिस स्टाफ द्वारा मांगे गए आवश्यक दस्तावेज को प्रस्तुत करना पड़ेगा।
आपको अपना ट्रांसफर रिक्वेस्ट लेकर नए पोस्ट ऑफिस जाना होगा, वहां सभी दस्तावेज जमा करने होंगे।
आवेदक के पहचान और पते का वेरिफिकेशन के लिए आपको केवाईसी दस्तावेज जमा करना होगा।
इसके पश्चात आपको सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एक पासबुक जारी किया जाएगा,जिसमें आपके सारे रिकॉर्ड शामिल होंगे ।
और अंततः आप सुचारू रूप से अपने सुकन्या समृद्धि योजना के खाते का संचालन कर सकते हैं।
By anuradha
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें