सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

नवाज़ात शिशु का आधार कार्ड कैसे बनवायें....how to make adhar card of new born child..

 नवजात बच्चे का आधार कार्ड कैसे बनवाएं- जानिए पूरा तरीका….


आधार कार्ड क्या है?


आधार कार्ड हर भारतीय के लिए आवश्यक दस्तावेज है। इस 12 अंको वाली व्यक्तिगत पहचान संख्या को,भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है। इसमें व्यक्ति की कई महत्वपूर्ण जानकारी होती है। जिसमें डेमोग्राफिक,बायोग्राफिक जानकारियां होती हैं ।आधार कार्ड का इस्तेमाल हर भारती पूरे भारत में कहीं भी कर सकता है।



  1.आधार कार्ड क्या है?

   2.आधार कार्ड के फायदे !

   3.कितने वर्ष तक के बच्चों के लिए 

       आधार कार्ड बनवाया जा सकता है?

   4.बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के 

      लिए जरूरी दस्तावेज कौन से हैं?

   5.बच्चे का आधार कार्ड बनवाने का 

        ऑनलाइन तरीका!

   6.बच्चे का आधार कार्ड बनवाने

        का ऑफलाइन तरीका!



आधार कार्ड के फायदे-आधार कार्ड का प्रयोग पहचान पत्र के रूप में तथा पते के प्रमाण पत्र के रूप में प्रयोग किया जा सकता है ।आधार कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया का उपयोग कर सकते हैं। आधार कार्ड की सहायता से आप अपने अन्य कार्य जैसे बैंक में खाता खुलवाना, रिजर्वेशन करवाना, पहचान पत्र के रूप में आसानी से कर सकते हैं।

       यदि आप अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो हम इस ब्लॉक में आपको सारी जानकारी देंगे कि आप अपने बच्चे का आधार कार्ड कैसे बनवाएं? आइए इसलिए को आगे पढ़ते हैं….


कितने वर्ष तक के बच्चों के लिए आधार कार्ड बनवाया जा सकता है-हम आपको बता दें कि आधार कार्ड नवजात शिशु का भी बनवाया जा सकता है। परंतु यदि आपका बच्चा 5 साल से कम है,तो इसके लिए उसके बायोमैट्रिक्स डिटेल नहीं ली जाती।केवल डेमोग्राफिक डिटेल्स तथा फोटो के आधार पर आधार कार्ड बनवाया जाता है।साथ ही में उस बच्चे के माता-पिता में से किसी एक आधार कार्ड इसके साथ ही लिंक किया जाता है। 5 वर्ष की आयु पूरा करने के पश्चात बच्चे के बायोमेट्रिक डिटेल अनिवार्य हो जाती है। वही उस साथ ही में उसके चेहरे की तस्वीर का भी अपडेट जरूरी ही हो जाता है।

बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज कौन-कौन से हैं-यदि आप अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं।तो आपके मन में प्रश्न अवश्य रूप से उठ रहा होगा, कि बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए कौन कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होती है?आइए हम आपको इस लेख में आगे एक-एक कर सभी दस्तावेज के बारे में बताते हैं। ताकि आपको अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाने में कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े और आप अपने बच्चे का आधार कार्ड आसानी से बनवा सके।

  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र की मूल प्रति।

  • माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड की मूल प्रति।

बच्चे का आधार कार्ड बनवाने का तरीका-अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं।तो आपके पास दो विकल्प मौजूद है। पहला विकल्प आप अपने बच्चे का आधार कार्ड ऑनलाइन बनवा सकते हैं।और वही दूसरा विकल्प आपके पास यह है,कि आप अपने बच्चे का आधार कार्ड ऑफलाइन बनवाएं ।आइए हम आगे आपको बता दोनों ही तरह के विकल्पों के बारे में डिटेल से बताते हैं।


बच्चे का आधार कार्ड बनवाने का ऑफलाइन तरीका-आप अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए ऑफलाइन तरीका चुन रहे हैं। तो हम आपको बता दें,कि सबसे पहले आपको अपने आसपास के नामांकन केंद्र पर जाकर के नामांकन फॉर्म भरना पड़ेगा।

  • इसके पश्चात यदि आपका बच्चा 5 साल से कम उम्र का है, तो माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड का विवरण तथा बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

  • अब बच्चे की फोटो ली जाएगी।

  • बच्चे के आधार में पता तथा अन्य विवरण पैरंट के आधार कार्ड के अनुसार भरे जाएंगे।

  • वहीं यदि आपका बच्चा 5 साल से अधिक उम्र का है तो बायोमेट्रिक और फोटोग्राफ भी लिया जाएगा।

  • इन सबके बाद आपको एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप मिलेगी।जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा हुआ होगा।

  • अब आप इस रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से अपने बच्चे के आधार कार्ड निर्माण की प्रक्रिया का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

बच्चे का आधार कार्ड बनवाने का ऑनलाइन तरीका…

  • यदि आप अपने बच्चे का आधार कार्ड ऑनलाइन बनवाना चाहते हैं।तो सबसे पहले आपको (UIDAI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

  • उसके पश्चात आपको वहां पर रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक, करके बच्चे की डिटेल भरनी पड़ेगी।

  • अब आपको डेमोग्राफिक जानकारी जिसमें आवासी पता,जिला ,राज्य आदि भरना होगा।

  • आधार केंद्र में अपॉइंटमेंट का समय तथा स्लॉट चुनकर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा।

  • और अंत में आप सबमिट बटन पर क्लिक करें।

  • इसके बाद आप अपने आवश्यक सभी दस्तावेज के साथ केंद्र पर जाएं।

    उपरोक्त बताई गई प्रक्रिया का पालन करके आप अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवा सकते हैं।

  उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा। आपके बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक जानकारी को प्रदान करने में यह लेख आपकी मदद अवश्य करेगा। आप अपना कमेंट और सुझाव हमें अवश्य दें धन्यवाद!


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Sukanya samridhdi yojana:सुकन्या समृद्धि योजना...

  सुकन्या समृद्धि योजना: 2022 S ukanya samridhdi yojana ka lag kaise uthaye.... content table…. इस ब्लॉग में पढ़े…. प्रस्तावना सुकन्या समृद्धि योजना क्या है? सुकन्या समृद्धि योजना के मुख्य बिंदु… सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज.. कन्या समृद्धि योजना के प्रीमेच्योर खाते को बंद करवाने के लिए किए गए नियम में बदलाव... सुकन्या समृद्धि योजना के लिए ऑथराइज्ड बैंक... सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पात्र व्यक्ति या लाभार्थी कौन हो सकता है? सुकन्या समृद्धि योजना एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस कैसे ट्रांसफर हो सकती है? प्रस्तावना: introduction . महिला को शिक्षित करिए ,परिवार शिक्षित होगा,समाज मजबूत होगा और एक सशक्त  राष्ट्र का निर्माण होगा।इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत 22 जनवरी2015 में  की। इसकी शुरुआत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कैंपेन के तहत हुई है,ताकि बेटी जन्म को अभिश्राप न माना जाए।यह एक छोटी बचत प्रोत्साहन योजना है। इस लेख के माध्यम से हमारा प्रयास है ,कि हम आपको सुकन्या समृद्धि योजना से संबंधित सारी महत्वपूर्ण जानक...

नवजात शिशु का सम्पूर्ण टीकाकरण... Vaccination of newborn baby..

  नवजात शिशु के लिए आवश्यक टीके….. Vaccination of newborn baby..... एक नन्ही सी जान को प्यार, दुलार के अलावा उसका टीकाकरण भी काफी महत्वपूर्ण होता है।जिससे वह न केवल बीमारी और संक्रमण से बचा रहे। बल्कि अपने आने वाले जीवन में एक अच्छा जीवन जी सके। आइए हम आपको आप के बच्चे के लिए आवश्यक टीके के बारे में इस लेख में बताएं। ताकि उसकी टीकाकरण की प्रक्रिया में भी कोई भी टीका मिस ना हो जाए….. इस लेख में पढ़ें ….. नवजात शिशु को टीके आवश्यक क्यों है? शिशु को टीके लगने पर होने वाली परेशानी! जन्म के कुछ वर्षों तक ही इतने सारे  टीके क्यों लगाए जाते हैं? एक बच्चे का टीकाकरण को पूरा माना जाता है? बच्चे के टीकाकरण की संपूर्ण लिस्ट! बच्चे का टीकाकरण कैसे और कहां करवाएं?            नवजात शिशु को टीके आवश्यक क्यों है? टीका हमारे शरीर में संक्रमण से बचने के लिए सुरक्षा कवच प्रदान करता है।जब तक आपका बच्चा मां का स्तनपान कर रहा होता है।तब तक के लिए उसके शरीर में अपने आप एंटीबॉडीज बनती रहती हैं  परंतु जब वह स्तनपान करना बंद कर देता है। तो उसके शरीर में धीरे-धीरे एंटी...

गंगा एक्सप्रेसवे .../ganga expressway

  गंगा एक्सप्रेसवे… Ganga expressway…….   उत्तर प्रदेश के शैक्षिक राजधानी के रूप में प्रसिद्ध प्रयागराज शहर में यूपी कैबिनेट ने कुंभ मेले के इस आयोजक स्थल पर बैठकर 29 जनवरी 2019 को मेरठ से प्रयागराज के बीच गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण को स्वीकृति दीl जिसकी आधारशिला खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 18 दिसंबर 2021 को शाहजहांपुर जिले में उत्तर प्रदेश के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेस के रुप में रखी। यह एक ग्रीन फील्ड द्रुतगामी मार्ग है। जो कि अपने पहले फेज में मेरठ के बिजौली गांव के पास से शुरू होकर प्रयागराज के nh-19 पर जोधापुर दारू गांव के पास तक जाएगा।           Ganga expressway....       एक्सप्रेस-वे ,सड़क नेटवर्क में सबसे उच्च वर्ग की सड़के होती हैं ।जो कि 6 से 8 लेन की होती है।एक्सप्रेस वे पर प्रवेश तथा निकासी को नियंत्रित रखा जाता है ,अर्थात कोई भी कहीं से भी इस  पर प्रवेश नहीं सकता और ना ही निकल सकता है ।इसके प्रवेश और निकासी के लिए सर्विस रोड बनाई जाती है जो कि राष्ट्रीय प्रेस में प्राधिकरण ...